हाईस्कूल परीक्षा में 45 नकलची पकड़े गये
मुरैना 11 मार्च 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं में अनुचित साधनों का प्रयोग और नकल रोकने के लिए परीक्षा केन्द्रों के सघन निरीक्षण की कार्रवाई जारी है । आज मंगलवार को आयोजित हाईस्कूल परीक्षा में अंग्रेजी और हिंदी के प्रश्न पत्र में निरीक्षण दलों द्वारा विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर 45 परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा गया । सभी नकलची परीक्षार्थियों के विरूध्द प्रकरण दर्ज किये गये ।
मिडिल स्कूल जौरा, डेनेडा कैलारस, टेक चंद स्कूल अम्बाह, वायज हायर सेकण्डरी स्कूल भाग -1 और मिडिल स्कूल नम्बर -1 सबलगढ़ में एक- एक तथा गर्ल्स मिडिल स्कूल पोरसा में 3, और सुमावली में 5, परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गये । कलेक्टर के निर्देशन में एसडीएम श्री विजय अग्रवाल ने तहसीलदार श्री वी.पी. श्रीवास्तव और नायब तहसीलदार श्रीमती मधु सिंह के साथ पोलीटेक्निक कालेज के परीक्षा केन्द्र में संचालित परीक्षाओं का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान पोलीटेक्निक भाग-2 में 15, भाग -6 में 9, भाग -7 में 4 और भाग-8 में 1 परीक्षार्थी अनुचित साधनों का उपयोग करते हुए पकड़े गये । परीक्षा केन्द्र टी.आर.गांधी में पंजीयक पंजीयन विभाग द्वारा एक, टाउन हॉल में एसडीएम द्वारा एक तथा उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-1 मुरैना में तहसीलदार द्वारा एक छात्र को नकल करते हुए पकड़ा गया ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें