बुधवार, 12 मार्च 2008

चम्‍बल घाटी से गुजरेंगें कलाम, मुरैना धौलपुर और आगरा से गुजरेगा कलाम का काफिला

पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम 15 मार्च को ग्वालियर प्रवास पर

चम्‍बल घाटी से गुजरेंगें कलाम, मुरैना धौलपुर और आगरा से गुजरेगा कलाम का काफिला

ग्वालियर 11 मार्च 08 । पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम 15 मार्च को ग्वालियर के एक दिवसीय प्रवास पर पधार रहे हैं ।

       निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम 15 मार्च को प्रात: 9.10 बजे एयर इंडिया के विमान से राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल ग्वालियर पर पधारेंगे और यहां से व्ही.आई.पी. सर्किट हाऊस मुरार पहुंचेंगे । डॉ. कलाम प्रात: 10 बजे सांई बाबा मंदिर के पास स्थित विकास नगर में रतन ज्योति नेत्रालय में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे । आप दोपहर 12.30 बजे उच्च न्यायालय परिसर में बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित विधि संगोष्ठी में शिरकत करेंगे । पूर्व राष्ट्रपति अपरान्ह 3 बजे कार द्वारा मथुरा के लिये प्रस्थान करेंगे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :