बुधवार, 12 मार्च 2008

ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्यान्न सामग्री का वितरण 17 से

ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्यान्न सामग्री का वितरण 17 से

नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न

मुरैना 12 मार्च 08 / ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को खाद्यान्न, शक्कर और कैरोसिन के वितरण हेतु प्रत्येक माह की 21, 22 और 23 तारीख निर्धारित की गई है। माह मार्च में इन तारीखों में होली त्यौहार पर सार्वजनिक अवकाश होने के कारण इस माह खाद्यान्न शक्कर और कैरोसिन का वितरण 17, 18 और 19 मार्च को किया जायेगा । ढाई हजार से अधिक राशन कार्ड वाली दुकाने एक दिन अधिक अर्थात 20मार्च को भी खुलेंगी । अन्त्योदय, बी पी एल , और एपीएल कार्ड धारी उप भोक्ताओं को चार लीटर प्रति कार्ड के मान से कैरोसिन प्रदाय किया जायेगा ।  यह जानकारी कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने आज सार्वजनिक वितरण व्यवस्था के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक में दी । बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.दौहरे तथा जोनल अधिकारी उपस्थित थे ।

       कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने कहा कि प्रत्येक दुकान पर नोडल अधिकारी वितरण दिनांकों में तैनात रहेंगे और अपनी देख- रेख में खाद्यान्न, शक्कर और कैरोसिन का वितरण करायेंगे । नोडल अधिकारियों को प्रतिदिन दुकान खुलने और बंद होते समय स्टॉक रजिस्टर को चैक  करना होगा । नोडल अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि एक उपभोक्ता एक ही कार्ड पर सामग्री प्राप्त करें । एक साथ ज्यादा कार्ड लेकर आने वाले उपभोक्ता को जहां तक संभव हो राशन व कैरोसिन का वितरण नहीं कराया जाय । संबंधित पटवारी और ग्राम पंचायत के सचिव भी वितरण के समय संबंधित दुकान पर उपस्थित रहेंगे । जोनल अधिकारी भी अपने क्षेत्र की प्रत्येक दुकान का आवश्यक रूप से निरीक्षण करें और स्टॉक रजिस्टर का सत्यापन भी करें। उन्होंने कहा कि संबंधित एसडीओ राजस्व भी अपने क्षेत्र की कम से कम 50 प्रतिशत दुकानों का अनिवार्य रूप से निरीक्षण करेंगे । वितरण व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही वर्दास्त नहीं की जायेगी और दोषी के विरूध्द कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :