बुधवार, 12 मार्च 2008

कैलारस में किसान मेला आज

कैलारस में किसान मेला आज 

मुरैना 12 मार्च 08/ कृषक भारती कोआपरेटिव लिमिटेड (कृभकों ) ग्वालियर के तत्वावधान में 13 मार्च को पूर्वान्ह 11.30 बजे सहकारी शक्कर कारखाना कैलारस के प्रागंण में '' किसान मेला एवं गन्ना फसल विचार गोष्ठी '' का आयोजन किया गया है ।

       कृभकों के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक डा.एस.एस. राठौर के अनुसर यह किसान मेला संभागायुक्त श्री विश्वमोहन उपाध्याय के मुख्य आतिथ्य एवं कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा । मेला में किसानों को कृभकों और राज्य शासन द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के साथ ही गन्ना फसल के संबंध में जानकारी दी जायेगी । इसके अलावा कृषि बैज्ञानिकों द्वारा किसानों की खेती संबंधी समस्याओं का समाधान किया जायेगा। 

 

कोई टिप्पणी नहीं :