संगीनों के साये में हुआ लम्बे और कठिन पेपर का इम्तिहान
अतर सिंह डंडौतिया (तहसील संवाददाता मुरैना)
मुरैना 09 मार्च 08, विगत शनिवार 08 मार्च को सम्पन्न हाईस्कूल की गणित परीक्षा के दौरान जहां अत्यधिक लम्बा व कठिन प्रश्नपत्र आने से परीक्षार्थियों के होश फाख्ता हो गये वहीं मुरैना के परीक्षा केन्द्रों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर उन्हें पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया।
पुलिस कर्मियों के परीक्षा केन्द्रों में अंदर आवागमन और चहल कदमी से जहां छात्र खौफजदा होकर सारी परीक्षा के दौरान भारी डिस्टर्व रहे वहीं अधिकतर छात्रों के प्रश्नपत्र भी बिगड़ गये । इस प्रकार पहली बार परीक्षा भवनों के अंदर पुलिस की मौजूदगी में आतंकित छात्रों ने परीक्षा दी वहीं ड्यूटी पर तैनात शिक्षकों में भी भारी दहशत और आतंक छाया रहा । शहर के लगभग सभी परीक्षा केन्द्र जहां जेल या हवालात में तब्दील नजर आये और मानसिक रूप से परीक्षार्थी डिस्टर्व हुये वहीं अबकी बार लम्बा व जटिल प्रश्नपत्र आने से औसत छात्रों की पकड़ से परीक्षा बाहर हो गयी । हालांकि कोई भी प्रश्न कोर्स से बाहर नहीं आया था लेकिन प्रश्नपत्रों में अनेक गलतियां थीं और औसत छात्रों के लिये इसे निर्धारित समयावधि में हल कर पाना जहां नामुमकिन था वहीं कुछ परीक्षा केन्द्रों पर छात्र छात्रायें प्रश्नपत्र लगभग 50 मिनिट विलम्ब से वितरित किये जाने और समय पूर्ण होने से पूर्व उत्तर पुस्तिकायें छीन लिये जाने से रूष्ट व आक्रोशित हो गये वहीं उन्होंने इस संबंध में शिकायतें भी दर्ज करायीं और परीक्षा केन्द्रों पर हंगामा और नारेबाजी की । छात्राओं ने एक ड्यूटी दे रहे शिक्षक द्वारा छात्राओं से अभद्रता किये जाने और जबरदस्ती उत्तर पुस्तिकायें छीने जाने पर भारी रोष व्यक्त किया ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें