बुधवार, 2 जनवरी 2008

मेटों के परीक्षण का कार्यक्रम निर्धारित

मेटों के परीक्षण का कार्यक्रम निर्धारित

मुरैना 2 जनवरी 08- राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम मध्यप्रदेश के सफल क्रियान्वयन हेतु मुरैना जिले में प्रशिक्षित 2520 मेटों के परीक्षण और प्रमाणीकरण का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को मेटों के परीक्षण एवं प्रमाणीकरण कार्य सम्पादित करने के निर्देश दिए गये है।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार जनपद पंचायत मुरैना में 3, 11 और 23 जनवरी, पोरसा में 4,14 और 24 जनवरी, अम्बाह में 5,15 और 25 जनवरी, जौरा में 7,16 और 28 जनवरी, पहाडगढ में 8,17 और 29 जनवरी, कैलारस में 9,18 और 30 जनवरी तथा सबलगढ में 10,12 और 31 जनवरी को मेटो के परीक्षण और प्रमाणीकरण का कार्य सम्पादित किया जायेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं :