बुधवार, 2 जनवरी 2008

राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

मुरैना 31 दिसम्बर 2007 // राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में सफल क्रियान्वयनके ट्रस्टिगत सेल्फ ऑफ प्रोजेक्ट के अन्तर्गत उपयोजनाओं की कार्ययोजना के क्रियान्वयन और सतत परीक्षण हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं । नियुक्त नोडल अधिकारी प्रत्येक मंगलवार को अपरान्ह 3 बजे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के कक्ष में आयोजित बैठक में उपस्थित रहेंगे ।

       अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय कुमार वर्मा के अनुसार उपयोजना नन्दन फलोधान के लिए सहायक संचालक उद्यानिकी, निर्मल नीर के लिए कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, भूमि शिल्प के लिए सहायक भू- संरक्षण अधिकारी, शैल पर्ण के लिए उप वन मंडलाधिकारी, कापिलधारा के लिए कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा और सहास्त्र धारा के लिए कार्यपालन यंत्री जल संसाधन को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :