गुरुवार, 3 जनवरी 2008

मध्‍यभारत में कड़ाके की सर्दी ,पारा शून्‍य पर, सड़कों पर सन्‍नाटा पसरा

मध्‍यभारत में कड़ाके की सर्दी ,पारा शून्‍य पर, सड़कों पर सन्‍नाटा पसरा

मध्‍यभारत इन दिनों पारा शून्‍य के आसपास झूलने और नदियों के बीच बसाहट तथा शीत लहर के चलते कड़ाके की सर्दी की चपेट में है ।

अंचल के ग्‍वालियर गुना शिवपुरी मुरैना दतिया भिण्‍ड भरतपुर श्‍योपुर इटावा धौलपुर श्‍योपुर आगरा क्षेत्र तेज शीत लहर की चपेट में आकर भीषण सर्दी के प्रभाव में हैं । कई जगह तो तापमान शून्‍य से नीचे चल रहा है । अनेक जगह पानी जम कर बर्फ बन गया है ओर पेड़ पौधो पर ओस व कोहरा जम कर बर्फ में तब्‍दील हो गया है ।

ग्‍वालियर चम्‍बल अंचल में पारा शून्‍य के आसपास झूल रहा है । कड़ाके की सर्दी के चलते सड़कों पर सन्‍नाटे पसर गये हैं । सबसे अधिक आवारा पशुओं और कुत्‍तों बिल्‍ली आदि की हालत ज्‍यादा खराब है, अधिक ठण्‍ड से अनेक जानवरों की अकड़ जाने से मौत हो रही है, पक्षियों के भी हालात कुछ ऐसे ही हैं ।

इस सबके चलते और नववर्ष के दौर में शराब की दूकानों की पौ बारह है, अंचल में शराब इन दिनों जहॉं अनाप शनाप दामों पर मिल रही है वहीं उसमें भारी मिलावट की भी शिकायतें आ रहीं हैं ।     

 

कोई टिप्पणी नहीं :