बुधवार, 2 जनवरी 2008

ग्राम पंचायतों के आडिट हेतु शिविरों का आयोजन

ग्राम पंचायतों के आडिट हेतु शिविरों का आयोजन

मुरैना 1 जनवरी 2008//मुरैना जिले में ग्राम पंचायतों एवं ग्राम सभाओं के वर्ष 2006-07 तक का शत-प्रतिशत आडिट कार्य सम्पन्न कराने हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के कार्यालय में विशेष शिविरों का आयोजन किया जायेगा ।

       मुरैना अनुभाग कार्यालय में 2 से 8 जनवरी तक मुरैना जनपद, अम्बाह में 9 से 16 जनवरी तक पोरसा और अम्बाह जनपद, जौरा में 17 से 23 जनवरी तक जौरा और पहाडगढ़ जनपद तथा सबलगढ़ में 24 से 31 जनवरी तक सबलगढ़ और कैलारस जनपद की ग्राम पंचायतों का अडिट किया जायेगा । ऑडिट दिनांकों में संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव और सरपंच उपस्थित रह कर अंकेक्षण दल को अभिलेख उपलब्ध करायेगें । शिविर में उपस्थित नहीं होने की स्थिति में सरपंच और सचिव के विरूध्द अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :