वी.के. शर्मा जिला चिकित्सालय के प्रशासक पद से हटाये
मुरैना 28 दिसम्बर 2007 // अध्यक्ष रोगी कल्याण समिति (सामान्य सभा) एवं मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री श्री करण सिंह वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में श्री वी.के. शर्मा प्रशासक जिला चिकित्सालय मुरैना की सेवायें 1 दिसम्बर 2007 से समाप्त की गई है । कलेक्टर एवं अध्यक्ष रोगी कल्याण समिति (कार्यकारिणी) जिला, मुरैना द्वारा आदेश जारी कर दिए गये हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें