गुरुवार, 3 जनवरी 2008

सवा तीन लाख बच्चों को पिलाई जायेगी पोलियो रोधी दवा

सवा तीन लाख बच्चों को पिलाई जायेगी पोलियो रोधी दवा

मुरैना 3 जनवरी 2008 // पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत पल्स पोलियो बूथ पर जन्म से लेकर पांच वर्ष तक के 3 लाख 32 हजार 833 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जायेगी । इस हेतु मुरैना जिले में 2 हजार 126 बूथ बनाये गये हैं तथा पोलियों की दवाई पिलाने के लिए 2 हजार 371 टीम बनायी गयी है । इसके अतिरिक्त बाजार, हाट, मेला एवं बस स्टेंड तथा रेल्वे स्टेशन पर दवाई पिलाने के लिए 132 टीमों का गठन किया गया है । मुरैना जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में कुल 2 हजार 126 बूथ बनाये गये है । इस हेतु 264 सुपरवाईजर एवं 5072 वैक्सीनेटर नियुक्त किये गये है । अभियान में लगाये गये कर्मचारियों एवं सुपरवाईजरों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सेक्टर चिकित्सक एवं परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास एवं जिला स्तर के अधिकारियों को इन्टरनल मॉनीटर नियुक्त किया गया है ।

       कलेक्टर मुरैना ने जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से अपील की है कि वे सभी सभी बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पोलियों बूथ पर अवश्य पिलावें एवं देश के भविष्य को विकलांग होने से बचावें । कलेक्टर ने समस्त कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वे निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ कार्य करें । यदि इस राष्ट्रीय कार्यक्रम के कार्य में लापरवाही बरती जाती है तो संबंधित के विरूध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी । उल्लेखित है कि भारत में अभी तक 500 केस पोलियो के हो चुके है । जिस में 310 उत्तर प्रदेशमें तथा 161 विहार में है । इसके अलावा अन्य राज्य आंघ्र पदेश, उत्तराखण्ड, हरियाणा , राजस्थान,महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, पंजाब, उडिसा तथा पश्चिम बंगाल में भी पोलियो के केस पाये गये है । स्पष्ट है कि अभी तक पोलियो रोग का खतरा टला नहीं है । इसी लिए 6 जनवरी को अभियान का यह अतिरिक्त चक्र चलाया जा रहा है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.विकास दुबे ने समस्त विभागों के अधिकारयों, कर्मचारियों , शिक्षकों , पालकों , छात्रों , जन प्रतिनिधियों , व्यापारी संगठनों, कर्मचारियों, वरिष्ठ नागरिकों से अपील की है कि 6 जनवरी 2008 के अभियान को सफल बनाने हेतु पोलियो बूथ पर जन्म से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलावें ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :