कैलारस में 606 बालिकाओं को साइकिल वितरित
मुरैना 3 जनवरी 2008 // साइकिल प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत कक्षा आठवीं उत्तीर्ण ग्राम से वाहर हाईस्कूल में नियमित अध्ययन हेतु जाने वाली छात्रा को नि:शुल्क साइकिल प्रदाय की जाती है । कैलारस जनपद में इस योजना के अन्तर्गत क्षेत्रीय विधायक श्री मेहरवानसिंह रावत ने 606 वालिकाओं को नि: शुल्कसाइकिलों का वितरणसमारोह पूर्वक किया । इस अवसर पर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री जी.पी. पाण्डे और विद्यालयों के प्राचार्य तथा ग्रामीण जन उपस्थित थे ।
संकुल सुजरमा की 32, गोल्हारी की 167, कन्या कैलारस की 321 , कुटरावली की 86 छात्राओं को साइकिल वितरितकी गई ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें