गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया जायेगा
मुरैना 2जनवरी 08- मुरैना जिले में गणतंत्र दिवस गरिमापूर्ण ढंग से समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउन्ड पर आयोजित होगा, जहां प्रात: 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा और संयुक्त परेड की सलामी ली जायेगी। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे और विभिन्न विभागों द्वारा विकास झांकियां निकाली जायेगी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्पानित भी किया जायेगा।
यह जानकारी अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न गणतंत्र दिवस की तैयारी बैठक में दी गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री आशकृत तिवारी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण के पश्चात मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जायेगा। इसके पश्चात एस.ए.एफ., जिला पुलिस बल, सीनियर एवं जूनियर एन.सी.सी., स्काउटस गाइडस, जूनियर रेडक्रास, अभ्युदय आश्रम, केन्द्रीय विद्यालय के छात्रों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया जायेगा। समारोह में शिक्षा, उद्योग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य, जिला पंचायत, पशु चिकित्सा, उद्यानिकी, महिला बाल विकास, वन, पंचायत एवं सामाजिक न्याय, कृषि, आदिम जाति कल्याण विभागों द्वारा झांकियां निकाली जायेगी।झांकियों की विषय वस्तु प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 और विजन 2020 पर आधारित रहेगा। स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। सभी शैक्षणिक संस्थाओं के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी, जो नगर भ्रमण के उपरान्त समारोह स्थल पर पहुंचेगी।
गणतंत्र दिवस समारोह पर आयोजित कार्यक्रम के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रहेंगे। स्कूलों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई और पेयजल आदि व्यवस्था मुख्य नगर पालिका अधिकारी करेंगे। स्वतंत्रता सग्राम सैनानियों को कार्यक्रम स्थल तक लाने की जिम्मेदारी तहसीलदार मुरैना की रहेगी। समारोह की अन्य व्यवस्थाओं के लिए भी विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारी सौपी गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस पर पुरस्कृत कराना है, उनकी सूची 20 जनवरी तक अनिवार्य रूप से भेजी जाये। मुख्य समारोह से पहले प्रात: 8 बजे सभी कार्यालयों में कार्यालय प्रमुखों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। इसी तरह के कार्यक्रम ब्लॉक, तहसील और ग्राम स्तर पर आयोजित किये जायेगे।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें