गुरुवार, 3 जनवरी 2008

कार्य योजना 31 जनवरी तक प्रस्तुत करने के निर्देश

कार्य योजना 31 जनवरी तक प्रस्तुत करने के निर्देश

मुरैना 3 जनवरी 2008 // मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय कुमार वर्मा ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम मध्य प्रदेश के अन्तर्गत विभिन्न उपयोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए वार्षिक कार्य योजना तैयार कर 31 जनवरी तक प्रस्तुत करने के निर्देश नोडल अधिकारियों को दिए हैं ।

       ज्ञात हो कि निर्मल नीर उप योजना के लिए कार्य पालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, शैलपर्ण उप योजना के लिए उप वन मण्डलाधिकारी और भूमि शिल्प उप योजना के लिए सहायक भू- संरक्षण अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है । इन सभी उप योजना के अन्तर्गत वर्ष 2008- 09 के लिए 20- 20 करोड़ रूपये का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । नोडल अधिकारियों को लक्ष्य अनुरूप कार्य योजनातैयार कर 31 जनवरी तक प्रस्तुत करने को कहा गया है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :