बुधवार, 2 जनवरी 2008

सहस्त्र धारा के लिए 39 करोड़ रूपये का लक्ष्य

सहस्त्र धारा के लिए 39 करोड़ रूपये का लक्ष्य

मुरैना 31 दिसम्बर 2007 // राष्ट्रीय ग्रामीणरोजगार गारंटी स्कीम मध्य प्रदेश के सेल्फ ऑफ प्रोजेक्ट के अन्तर्गत नये तालाबों का निर्माण, पुराने तालाबों का जीर्णोद्वार तथा सहस्त्रधारा उप योजना के अन्तर्गत जलनालियों के निर्माण हेतु मुरैना जिले में 39 करोड़ रूपये का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार नये तालाबों का निर्माण, पुराने तालाबों का जीर्णोद्वार और तालाब गहरीकरणकार्य हेतु जल संसाधन विभाग के मुरैना,जौराऔर सबलगढ़ के कार्यपालन यंत्रियों को दस-दस करोड रूपये कुल तीस करोड़ रूपये का लक्ष्य सौंपागया है । इसी प्रकार सहस्त्र धारा उप योजना के अन्तर्गत जल नालियोंके निर्माण कार्य हेतु कार्यपालन यंत्रियों को तीन- तीन करोड रूपये कुल 9 करोड़ रूपये का लक्ष्य दिया गया है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :