विधायक निधि से निर्माण कार्यों के लिए साढे पांच लाख रूपये मंजूर
मुरैना 1 जनवरी 2008 // विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए विधायक निधि से साढे पांच लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है ।
विधायक सुमावली श्री गजराज सिंह सिकरवार की अनुशंसा पर ग्राम जौरी में सी.सी. खरंजा एवं नाली निर्माण कार्य हेतु दो लाख रूपये और माध्यमिक शाला भवन जौरी की वाउण्ड्री बाल निर्माण हेतु डेढ़ लाख रूपये स्वीकृत किये गये हैं ।
इसी प्रकार विधायक सबलगढ़ श्री मेहरवान सिंह रावत की अनुशंसा पर ग्राम देवरी में पत्थर खरंजा निर्माण हेतु एक लाख रूपये तथा विधायक दिमनी श्रीमती संध्या सुमनराय की अनुशंसा पर ग्राम सिहोनियां और लल्लू बसई में हैड पम्प खनन हेतु एक लाख चार हजार रूपये की मंजूरी दी गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें