सोमवार, 3 दिसंबर 2007

सफाई कामगारों से 15 दिसम्बर तक आवेदन पत्र आमंत्रित

सफाई कामगारों से 15 दिसम्बर तक आवेदन पत्र आमंत्रित

मुरैना 3 दिसम्बर 2007 / राष्ट्रीय सफाई कर्मचारीवित्त एवं विकास निगम के सहयोग से संचालित योजनाओं के लिए सफाई कामगारों से 15 दिसम्बर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं ।

       कार्यपालन अधिकारी जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति के अनुसार मारूति ओमनी, टाटा मैजिक, लोडिंग ऑटों, और साइकिल दुकान के एक-एक तथा टेलरिंग कार्य के2, सामान्य योजना के 15 और माइक्रो केडिट योजना के 5 प्रकरणों में सहायता उपलब्ध कराई जायेगी । आवेदक का जिले का मूल निवासी तथा 18 से 45 वर्ष के बीच आयु होना जरूरी है । आवेदक की वार्षिक आय 21 हजार से अधिक नहीं होना चाहिए । आवेदन के साथ सक्षम अधिकारी का जाति ,आय एवं निवास प्रमाण पत्र तथा वाहन इकाई हेतु बैद्य ड्रायविंग लायसेंस प्रस्तुत करना होगा ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :