गरीब मरीजों को उपचार योजना का लाभ मिलने में कठिनाई न हो - डा.  कोमल सिंह 
कमिश्नर ने किया जिला चिकित्सालय मुरैना का आकस्मिक  निरीक्षण 
मुरैना 26 दिसम्बर 2007 // चंबल एवं ग्वालियर संभाग के आयुक्त डा. कोमल सिंह ने कहा है कि शासकीय अस्पतालों  में गरीबी रेखा के नीचे के मरीजों के साथ पूरी संवेदनशीलता वरती जाए और उन्हें दीनदयाल  अन्त्योदय उपचार योजना के तहत नि: शुल्क चिकित्सा सुविधा मिलने में कोई कठिनाई न हो  । उन्होंने यह निर्देश आज जिला चिकित्सालय मुरैना के आकस्मिक निरीक्षण के समय सबंधित  अधिकारियों को दिये । संभाग आयुक्त ने मुरैना जिले में दीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजना  के कार्ड तत्परता से बनाने की जहाँ सराहना की वहीं इस योजना के तहत सभी पात्र मरीजों  को लाभन्वित कराने के लिए अस्पतालों में विशेष प्रबंध करने के निर्देश भी दिये। गौरतलब  है कि मुरैना जिले में दीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजना के तहत अब तक 63 हजार से अधिक कार्ड बनाकर वितरित किये जा चुके हैं ।  जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के समय कलेक्टर श्री  आकाश त्रिपाठी भी उनके साथ थे। 
       संभाग आयुक्त ने शासकीय अस्पतालों व ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ  बनाने पर जोर देते हुये हिदायत दी कि मुख्य चिकित्साधिकारी हर सप्ताह कम से कम एक सामुदायिक  स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण अवश्य करें। इसी प्रकार संबंधित खण्ड चिकित्साधिकारी  भी अपने क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण करें। उन्होंने जननी  सुरक्षा योजना का लाभ सभी पात्र महिलाओं को दिलाने और संस्थागत प्रसवों की संख्या में  इजाफे के लिए विशेष प्रयास किये जाने पर बल दिया। आयुक्त ने जिला चिकित्सालय मुरैना  के हर वार्ड में जाकर मरीजों को मुहैया कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया।  उन्होंने जिला चिकित्सालय के नवीनीकरण के लिए कराये जा रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन  किया और इन कार्यों को जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिये। कमिश्नर ने इस हेतु शीघ्र  आवंटन प्राप्त करने के लिए भोपाल स्थित वरिष्ठ अधिकारियों से दूरभाष पर बात भी की।  
 
 
 
 संदेश
संदेश
 
 
 
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें