सोमवार, 3 दिसंबर 2007

चम्‍बल जीप दुर्घटना के मृतकों के परिजनों को पचास पचास हजार रूपये की सहायता मंजूर

चम्‍बल जीप दुर्घटना के मृतकों के परिजनों को पचास पचास हजार रूपये की सहायता मंजूर

 

मुरैना 3 दिसम्बर 2007// कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने चम्बल नदी में कल रविवार को जीप दुर्घटना में मृत 13 व्यक्तियों के परिजनों को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6(4) के प्रावधानों के तहत पचास-पचास हजार रूपये के मानसे 6 लाख 50 हजार रूपये की तात्कालिक सहायता स्वीकृत की है ।

       विदित हो कि आगरा में 30 नवम्बर को आयोजित शादी समारोह में शामिल होकर वापस आ रहे बरातियों से भरी एक बोलेरो जीप गत शनिवार की रात्रि को राजस्थान और मध्य प्रदेश की सीमा को जोडने वाले राजघाट पुल की रैलिंग तोड़ते हुए चम्बल नदी में जा गिरी । इस जीप में सवार वाल्मीक समुदाय के सभी 13 लोगों की मृत्यु हो गई ।

       इस हादसें में लक्ष्मीनारायण पुत्र रामकिशन वाल्मीक जौरा (48), मोनू पुत्र श्याम लाल झांसी (35), विनोद पुत्र भोला पटेल लश्कर ग्वालियर( 36), राजेश पुत्र नत्थी जौरा (29), अशोक जाटव नौरावली (30), सीताराम पुत्र अंगदगिरी रन्छोर पुरा जौरा (28), दुर्गेश पुत्र गोविंद मुरार (17), कु. रिन्की पुत्री भरोषी ग्वालियर (15), कु. मालती पुत्री विनोद बाल्मीक जौरा (12), कु. रेनू पुत्री जगदीश बोहरे मुरार (19) संतोष पुत्र दीनदयाल मेहतर झांसी, विकल पुत्र राजू मेहतर झांसी (20) और महेन्द्र पुत्र राजेन्द्र मेहतर झांसी (18) की मृत्यु हो गई थी ।   

इस हादसे में मृत समस्त 13 व्यक्तियों के परिजनों को राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत पचास- पचास हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गइ है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :