एड्स पर महा विद्यालय में बाद - विवाद प्रतियोगिता समाप्त 
    मुरैना 7 दिसम्बर 2007 // शासकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय मुरैना में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में  गत दिवस '' यौन  शिक्षा को पाठयक्रम में सम्मिलित करना उचित है या नहीं'' विषय पर बाद विवाद प्रतियोगिता सम्पन्न हुई । 
       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. विकास दुबे तथा नोडल अधिकारी एड्स  डा. जी.एस. तोमर के निर्देशानुसार आयोजित प्रतियोगिता में महाविद्यालय के 11 प्रतिभागी छात्र- छात्राओं ने पक्ष-विपक्ष में अपने विचार रखें । बाद- विवाद  प्रतियोगिता में किस उम्र के छात्रों को यौन शिक्षा दी जाय इस पर गहन चिंतन करते हुए  भारत की संस्कृति और सभ्यता का ध्यान रखने की जरूरत प्रतिपादित की गई । प्रतियोगिता  में वीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा कु. अपराजिता प्रथम, बीएससी  तृतीय वर्ष के छात्र श्री यदुपाल सिंह द्वितीय तथा बीएससी तृतीय वर्ष की डात्रा कु.  पूनम कुशवाह तृतीय स्थान पर रही । 
       इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की जिला मीडिया अधिकारी श्रीमती शारदा सिंह,  महाविद्यालय के प्राचार्य डा. जे.के. मिश्रा, प्राध्यापक  डा. एस.सी. जैन, सहायक प्राध्यापक डा.ए.के. उपाध्याय उपस्थित  थे । 
 
 
 
 संदेश
संदेश
 
 
 
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें