शनिवार, 8 दिसंबर 2007

अमानक स्तर के सरसों बीज के क्रय- विक्रय पर रोक

अमानक स्तर के सरसों बीज के क्रय- विक्रय पर रोक

मुरैना 7 दिसम्बर 2007 // बीज अनुज्ञप्ति अधिकारी एवं उप संचालक कृषि श्री एन.आर. भास्कर ने अम्बाह के उपाध्याय बीज भंडार के अमानक स्तर के पाये गये लॉट नम्बर जी-276 सरसों बीज के क्रय-बिक्रय को प्रतिबंधित कर दिया है । बीज निरीक्षक अम्बाह द्वारा बीज नियंत्रण आदेश के तहत उक्त बीज विक्रेता के यहां से कृष्णा सीड्स कम्पनी के भंडारित उक्त बीज के नमूने लेकर परीक्षण हेतु प्रयोग शाला ग्वालियर को भेजे गये थे । परीक्षण के दौरान उक्त बीज के अंकुरण प्रतिशत कम होने के कारण अमानक स्तर का पाया गया था ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :