चम्बल नहर के पानी को रोकने के लिए बनाया गया अवरोधक हटाया 
मुरैना 4 दिसम्बर 2007// जिले की जौरा जनपद के ग्राम नंदपुरा के पास एक पुलिया के नीचे कतिपय ग्रामीणों  द्वारा पत्थर से चिनाई कर और पटियां लगाकर अम्बाह शाखा नहर के पानी को रोक लिया गया  था । इससे नहर का पानी आगे के ग्रामों में नहीं पहुंच पा रहा था और नहर में पानी बढ़ने  की स्थिति में इस रोक के कारण नहर के क्षतिग्रस्त होने की भी आशंका थी । 
       कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने आज अधिकारियों और पुलिस बल के साथ स्थल पर पहुंच  कर नहर के पानी को रोकने के लिए बनाये गये अवरोधक को जे.सी.वी. मशीन के माध्यम से हटवाया  । इस रोक के हट जाने से अब नहर का पानी आगे के ग्रामों में पहुंचने लगेगा । 
       इस कार्रवाई के दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री आशकृत तिवारी, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री आर.सी. अमलानी ,एस.डी.एम.  जौरा श्री आर.पी. एस. जादौन, एसडीओपी जौरा, तहसीलदार मुरैना श्री बी.पी. श्रीवास्तव तथा राजस्व और जल संसाधन विभाग के  अधिकारी साथ थे । 
 
 
 
 संदेश
संदेश
 
 
 
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें