मध्य प्रदेश में वन अपराधों की रोकथाम के लिए कम्प्यूटर आधारित प्रणाली शीघ्र
मुरैना 5 दिसम्बर 2007 // मध्य प्रदेश में वन अपराधों पर नियंत्रण के लिए शीघ्र ही कम्प्यूटर आधारित  आधुनिक प्रणाली का इस्तेमाल शुरू हो जायेगा । इस व्यवस्था से अपराधों तथा वन अपराधियों  के संबंध में राज्य पर डाटाबेस तैयार हो सकेगा जो वन अपराधों के नियंत्रण में बेहद  कारगर सिध्द होगा । 
       वन विभाग के सूत्रों के अनुसार वन अपराध प्रबंधन की कम्प्यूटर आधारित प्रणाली  से मौजूदा प्रक्रिया की खामियों को दूर करने में मदद मिलेगी । इस उद्देश्य से समस्त  वन परिक्षेत्रों को कम्प्यूटर तथा टेलिफोन उपलब्ध कराकर इन्टरनेट से जोड़ दिया गया है  । परिक्षेत्र से नीचे स्तर के कर्मचारियों को विभाग पीडीए (पर्सनल डिजीटल असिस्टेंट)  नामक जीपीएस युक्त एक अत्यंत आधुनिक उपकरण भी शीघ्र उपलब्ध कराया जा रहा है । प्रथम  चरण में वन विभाग द्वारा एक हजार पीडीए उपकरण खरीदे जा रहे है । इनके जरिये वनों में  घटने वाले हर वन अपराध की जानकारी पूर्ण विवरण सहित घटना स्थल से सीधे मिल जाएगी ।  इनके द्वारा वन अपराधियों तथा वन अपराधों में उपयोग किये गये वाहन तथा अन्य साधनों  के चित्र भी स्तर तुरन्त हासिंल हो जायेंगे । 
       कम्प्यूटर आधारित इस त्वरित सूचना प्रणाली से राज्य स्तर पर प्रत्येक वन अपराध  प्रकरण की गहन समीक्षा तुरन्त की जायेगी । कम्प्यूटर आधारित इस प्रणाली से वन अपराधों  तथा वन अपराधियों के संबंध में जो डाटाबेस तैयार होगा उससे वन अपराधों पर  कारगर नियंत्रण पाया जा सकेगा । अन्तर्राज्यीय सीमाओं  पर स्थित वन उपज चेकिंग नाकों पर भी कम्प्यूटर आधारित यह प्रणाली उपलब्ध कराई जा रही  है । 
 
 
 
 संदेश
संदेश
 
 
 
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें