9 हितग्राहियों को 51 हजार रूपये की सहायता  मंजूर 
मुरैना 7 दिसम्बर 2007 // पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह के आदेशानुसार स्वेच्छानुदान  मद से 9 हितग्राहियों को 51 हजार 500  रूपये की सहायता स्वीकृत की गई है । कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने स्वीकृत  राशि का आहरण कर संबंधितों को वितरित करने के निर्देश दिए है । 
       व्यवस्थापक माहौर वैश्य समाज फाटकपार मुरैना श्री रामस्वरूप गुप्ता को सामूहिक  विवाह सम्मेलन हेतु 20 हजार रूपये तथा गोपाल पुरा निवासी श्रीमती  माधुरी तोमर को केंसर के इलाज हेतु 10 हजार रूपये की सहायता राशि  मंजूर की गई । उपचार हेतु ग्राम पिपरसेवा निवासी श्रीमती गुड्डीबाई कुशवाह को पांच  हजार रूपये, ग्राम जींगनी निवासी श्री चिनुआ नाई को तीन हजार  रूपये, गणेशपुरा मुरैना निवासी श्री रामेश्वर नाई को दो हजार  रूपये और फड़कापुरा निवासी श्री जगदीश गौड़ को तीन हजार रूपये की सहायता स्वीकृत की गई  है। 
अत्यन्त गरीबी होने के कारण तुलसीपुरा निवासी श्री समसुद्दीन  को ढ़ाई हजार रूपये तथा वुध्दिकापुरा निवासी श्री परमाल सिंह रावत और तुस्सीपुरा निवासी  श्री सुरेश सिंह को तीन- तीन हजार रूपये की सहायता मंजूर की गई है । 
 
 
 
 संदेश
संदेश
 
 
 
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें