17 हितग्राहियों को 40 लाख रूपये के ऋण मंजूर  
    मुरैना 7 दिसम्बर 2007 // खादीएवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं में 17 हितग्राहियों को स्वरोजगार की स्थापना हेतु 40 लाख 50 हजार रूपये के ऋण मंजूर किये गये है ।
       प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग के अनुसार परिवार मूलक योजनामें इस वर्ष 38 हितग्राहियों को 7 लाख 60 हजार  रूपये का अनुदान प्रदान करने का लक्ष्य है । इसकी तुलना में 30 लाख 50 हजार रूपये के 77 प्रकरण  बैंकों को प्रेषित किये जा चुके हैं । बैंकों द्वारा 12 प्रकरणों  में 4 लाख 50 हजार रूपये की स्वीकृति दी  गई है । इस योजना में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले हितग्राहियों को ग्रामोद्योग  स्थापना हेतु परियोजना लागत का 50 प्रतिशत या अधिक तम 25 हजार रूपये का अनुदान देय है। 
       इसी प्रकार मार्जिन मनी योजना में 18 हितग्राहियों को  78 लाख 36 हजार रूपये के लक्ष्य की तुलना  में 127लाख रूपये के 25 प्रकरण बैंकों को  प्रेषित किये गये । बैंकों द्वारा  5 प्रकरणों में 36 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई । तीन  प्रकरणों में 25 लाख रूपये की राशि वितरित की जा चुकी है । इस  योजना के अन्तर्गत 20 हजार तक जन संख्या वाले ग्रामीण क्षेत्रों  में ग्रामोद्योग स्थापित करने हेतु वित्त पोषण उपलब्ध कराया जाता है । सामान्य वर्ग  के हितग्राहियों को  दस लाख रूपये तक की परियोजना  लागत की 25 प्रतिशत राशि मार्जिन मनी के रूप में दी जाती है ।  अनुसूचित जाति, जन जाति , पिछड़ा वर्ग ,  महिला, विकलांग, भूत पूर्व  सैनिक और अल्प संख्यक समुदाय के हितग्राहियों के लिए मार्जिन मनी राशि दस लाख रूपये  तक की परियोजना में 30 प्रतिशत दी जाती है । 
 
 
 
 संदेश
संदेश
 
 
 
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें