मितावली- पढ़ावली पहुंचमार्ग के नवीनी करण का भूमिपूजन आज
मुरैना 5 दिसम्बर 2007 // मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा पर्यटन सुविधाओं के विस्तार की श्रंखला में मितावली पढ़ावली पहुंचमार्ग के नवीनीकरण का भूमि पूजन समारोह पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह के मुख्य आतिथ्य तथा पर्यटन खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री तुकोजीराव पंवार की उपस्थिति में 6 दिसम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे आयोजित किया गया है । कार्यक्रम की अध्यक्षता म.प्र.राज्य पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष श्री ध्रुव नारायण सिंह करेंगे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद श्री अशोक अर्गल उपस्थित रहेंगे ।
उल्लेखनीय है कि भारत शासन पर्यटन विभाग द्वारा ग्वालियर - ओरछा- खुजुराहो टूरिस्ट सर्किट के विकास कार्यों के अन्तर्गत मितावली- पढ़ावली के विकास हेतु 2 करोड़10 लाख 81 हजार रूपये की योजना स्वीकृत की गई है । इसमें 1 करोड़ 24 लाख 75 हजार रूपये की लागत से मितावली के साढ़े तीन किलोमीटर पहुंच मार्ग, रेलिंग का उन्नयन तथा पढ़ावली के एक किलोमीटर पहुंचमार्ग एवं मितावली पढ़ावली में भू दृष्यीकरण, शौचालय एवं जल प्रदाय सुविधा का विकास कराया जायेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें