एगमार्क नेट परियोजना में सबलगढ कृषि उपज मण्डी का चयन
मुरैना 30जुलाई 2007
एगमार्क नेट परियोजना के अन्तर्गत मुरैना जिले की सबलगढ़ कृषि उपज मंडी सहित मध्य प्रदेश की 25 कृषि उपज मंडी समितियों का चयन किया गया है । चयनित मंडियों में कृषकों के हित में जागरूकता कार्यक्रम चलायें जायेंगे ।
राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अनुसार एगमार्क नेट परियोजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु मंडी सचिवों को राज्य स्तर पर प्रशिक्षण दिया जायेगा । साथ ही दूरदर्शन और आकाशवाणी के स्थानीय चेनल एवं लोकल डिस्क पर एगमार्क नेट जागरूकता हेतु कार्यक्रम दिए जायेंगे । इस परियोजना के अन्तर्गत सीहोर में आष्टा, विदिशा में गंजबासोदा, होंशंगावाद में पिपरिया , इन्दौर में इन्दौर, धार में धामनोद, झाबुआ में पेटलावद और झाबुआ, बड़वानी में सेंधवा और बड़वानी , उज्जैन में महिदपुर, देवास में खातेगांव, रतलाम में जावरा, ग्वालियर में डबरा, गुना में कुम्भराज, शिवपुरी में पोहरी, मुरैना में सबलगढ़, सागर में रेहली और गढ़ाकोटा , पन्ना में पन्ना, डिण्डोरी में डिण्डोरी , छिंदवाडा में पांडुर्ना, नरसिंहपुर में गोटेगांव, शहडोल में शहडोल, उमरिया में उमरिया और सतना में नागौद कृषि उपज मंडी का चयन किया गया है । परियोजना की समीक्षा प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में बीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यमसे संभागीय उप संचालक कृषि विपणन वार्डो द्वारा की जायेगी ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें