शुक्रवार, 3 अगस्त 2007

स्वास्थ्य संस्थाओं का समय परिवर्तित

स्वास्थ्य संस्थाओं का समय परिवर्तित

मुरैना 31 जुलाई 2007

       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एच.एस.शर्मा ने मुरैना जिले के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधीन कार्यरत विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं का समय परिवर्तित कर दिया है । इसके अनुसार वाह्य रोगी एवं क्लीनिकल जांच का समय प्रात: 8.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक एवं सांय 5 बजे से सात बजे तक रहेगा । आंतरिक रोगी विभाग का समय प्रात: 8 बजे से अपरान्ह 1.30 बजे तक एवं सांय कालीन 5 से 7.30 बजे तक रहेगा । जिला मुख्यालय एवं नगर पालिका मुख्यालयों से विभिन्न स्थानों पर कार्यरत अस्पतालों, प्राथमिक तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं औषधालयों का समय प्रात: 9 बजे से दोहपर 1 बजे तक एवं दोहपर 2 बजे से अपरान्ह 4.30 तक रहेगा । सभी अस्पताल में आपात कालीन सेवा 24 घण्टे उपलब्ध रहेगी । 

 

 

कोई टिप्पणी नहीं :