स्कूली बच्चों का नेत्र परीक्षण कराया जायेगा
मुरैना 30 जुलाई 2007
कलेक्टर श्रीमती कैरेलिन खोंग्वार देशमुख की अध्यक्षता में गत दिवस सम्पन्न बैठक में जूनियर रेडक्रॉस समिति के माध्यम से सभी स्कूली बच्चों का नेत्र परीक्षण कराने का निर्णय लिया गया ।
बैठक में बताया गया कि नेत्र परीक्षण का आयोजन शैक्षणिक संस्थास्तर पर किया जायेगा । इसके लिए प्रत्येक स्कूल के एक शिक्षक को नेत्र विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित किया जायेगा । जिला स्तर पर संकुल शालाओं के रेडक्रॉस प्रभारी शिक्षक और दो चयनित विज्ञान शिक्षक को 6 अगस्त को प्रशिक्षण दिया जायेगा तथा संकुल स्तर पर 20 अगस्त को , जिला स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा और प्राथमिक नेत्र परीक्षण हेतु चार्ट एवं सामग्री दी जायेगी । प्रशिक्षित शिक्षक अपनी शलाओं में 22 अगस्त से 30 अगस्त तक प्राथमिक नेत्र परीक्षण कर शाला स्तर पर '' ए'' और '' बी '' श्रेणी में छात्रों का चयन कर सूची बध्द करेंगे । जिन विद्यार्थियों को रतोंधी , निकट व दूर दृष्टि रोग है तथा चश्में की संभावना हैं, उन्हें ''ए '' श्रेणी में रखा जायेगा तथा इन्हें 5 सितम्बर से 14 सितम्बर तक विकास खण्ड स्तर अथवा निकटस्थ स्वास्थ्य केन्द्र पर उपचार व चश्में का नम्बर दिलवाने की व्यवस्था नेत्र विशेषज्ञों द्वारा की जायेगी । जिन विद्यार्थियों में भैंगायन और दृष्टिहीनता की सम्भावना है, उन्हें 17 सितम्बर से 22 सितम्बर तक जिला चिकित्सालय मुरैना में विस्तृत जांच हेतु भेजा जायेगा और दृष्टि हीनता को रोकने हेतु यथा संभव प्रयास किये जायेंगे ।
बच्चों के नेत्र परीक्षण ,चश्मा वितरण, चिकित्सालय तक आने- जाने , आई ड्राप दवाइयां आदि की व्यवस्था शाला स्तर पर उपलब्ध जूनियर रेडक्रॉस निधि, स्काउट निधि, पालक शिक्षक संघ अथवा शाला विकास निधि से की जायेगी । आवश्यकता पड़ने पर विशेष उपचार की व्यवस्था जिला रेडक्रॉस निधि से की जायेगी । कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी को बच्चों के नेत्र परीक्षण का कार्य समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए । बैठक में नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. डी.के. ओमरे और डा. एम.एल. गुप्ता, जिला परियोजना समन्वयक श्री ए.के. त्रिपाठी, सहायक संचालक शिक्षा श्री आर.जे. सत्यार्थी, जूनियर रेडक्रॉस प्रभारी श्री राघवेन्द्र सिंह तोमर तथा विभिन्न विकास खण्डों के प्राचार्य और विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें