अधिकारियों कर्मचारियों ने गाया बंदेमातरम्
मुरैना 1 अगस्त 2007
कलेक्टोरेट परिसर में अधिकारियों और कर्मचारियों ने आज प्रात: बन्देमातरम् का गायन कर काम-काज की शुरूआत की । कलेक्टर श्रीमती कैरेलिन खोंग्वार देशमुख सहित सभी अधिकारियों ने वन्देमातरम् का गायन किया । उल्लेखनीय है कि शासन के आदेशों के अनुसार प्रत्येक माह की पहली तारीख को कार्यालयों में बंदेमातरम् का गायन किया गया । इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री आशकृत तिवारी, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन आधिकारी श्री राजेन्द्र शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती नीतूसिंह, सिटी मजिस्ट्रेट श्री अमरेष श्रीवास्तव एवं अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय अग्रवाल सहित सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें