शुक्रवार, 3 अगस्त 2007

शिशु-मृत्यु दर को कम करता है - मॉ का दूध

शिशु-मृत्यु दर को कम करता है - मॉ का दूध

मुरैना 02 अगस्त 2007

       जन्म से एक घंटे के अंदर मां के दूध की शुरूआत शिशु मृत्यु दर और 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर कम करने हेतु महत्वपूर्ण कदम है । जन्म से एक घण्टे के अंदर मां का दूध देने तथा अगले 6 माह तक केवल स्तनपान कराने से पूरे देश में प्रतिवर्ष लगभग ढाई लाख बच्चों का जीवन बचाया जा सकता है ।

       सही समय पर स्तनपान से मां और बच्चे दोनों को फायदा है । इससे बच्चे को पोषण कोलस्ट्रम मिलता है, जो बच्चे में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है और रोगों से लड़ने की शक्ति देता है तथा आंते मजबूत करता है । मां का दूध बच्चे के लिए सम्पूर्ण आहार है । समय पूर्व जन्म लेने वाले तथा कम बजन के बच्चों के लिए मां का दूध अत्यंत उपयोगी है । कोलस्ट्रम के अलावा अन्य कोई भी पेय पदार्थ बच्चे की आंत को खराब कर सकते हैं ।

       ज्ञात हो कि महिला एवं बाल विकास द्वारा 1 से 7 अगस्त तक संचालित विश्व स्तनपान सप्ताह के अन्तर्गत जन्म के एक घंटे के अंदर स्तनपान और 6 माह तक केवल स्तनपान के महत्व की जानकारी देने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :