मुख्यमंत्री श्री चौहान किशोर अलंकरण से श्री शत्रुध्न सिन्हा को विभूषित करेंगे
राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान का भव्य समारोह 4 अगस्त को
खण्डवा : दो अगस्त, 2007
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राष्ट्रीय किशोर कुमार अलंकरण से 4 अगस्त को खण्डवा में सुप्रतिष्ठित फिल्म अभिनेता शत्रुध्न सिन्हा को विभूषित करेंगे। संस्कृति विभाग के सौजन्य तथा जिला प्रशासन के समन्वय से यह कार्यक्रम 4 अगस्त को शाम 7 बजे स्थानीय पुलिस ग्राउंड पर आयोजित किया गया है।
समारोह की अध्यक्षता क्षेत्रीय सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान करेंगे। इस गरिमामयी समारोह में आदिम जाति कल्याण मंत्री कुँवर विजय शाह, जेल विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री अंतरसिंह आर्य, संस्कृति राज्यमंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। अलंकरण समारोह में स्थानीय विधायक श्री हुकुमचंद यादव, नेपानगर विधायक श्रीमती अर्चना चिटनीस, निमाड़खेड़ी विधायक श्री राजनारायण सिंह, पंधाना विधायक श्री देवेन्दसिंह वर्मा, महापौर श्री वीरसिंह हिण्डोन तथा मध्यप्रदेश राज्य खनिज निगम के उपाध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम शर्मा सहित अन्य जन-प्रतिनधिगण विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
खण्डवा कलेक्टर श्री एस.बी. सिंह ने बताया कि किशोर अलंकरण समारोह में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इसमें 4 अगस्त को प्रात: 11 बजे से किशोर विमर्श सत्र में यह जीवन है (जीवन प्रसंग) पर आधारित कार्यक्रम नियोजित है। इसमें डॉ. कृष्णा अग्निहोत्री इंदौर, डॉ. श्रीराम परिहार खण्डवा, श्री सुमन चौरसिया महू एवं श्री विनय उपाध्याय भोपाल भाग लेंगे। इसी दिन अपरान्ह तीन बजे किशोर विमर्श सत्र-दो गाता रहे मेरा दिल (गीतों के रंग) संगोष्ठी में डॉ. अजातशत्रु उल्हासनगर, श्री पंकज राग भोपाल, श्री विनोद भारद्वाज नई दिल्ली, श्री कैलाश मंडलेकर खण्डवा शिरकत करेंगे। समारोह की संध्या बेला में शाम 7 बजे राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान अलंकरण के बाद रात्रि 8 बजे श्री भूपेन्द्र-सुश्री मिताली सिंह, मुम्बई की सुगम संगीत की प्रस्तुति होगी।
संस्कृति विभाग के तत्वावधान में अलंकरण समारोह के दूसरे दिन 5 अगस्त को विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। इसमें किशोर विमर्श सत्र-तीन में सामने वाली खिड़की (अभिनय पक्ष) संगोष्ठी दोपहर 12 बजे सम्पन्न होगी। इसमें श्री जयप्रकाश चौकसे मुम्बई, श्री श्रीराम ताम्रकार इंदौर, श्री प्रहलाद अग्रवाल सतना, प्रोफेसर राजेन्द्र मिश्र इंदौर शिरकत करेंगे। इसी दिन शाम 4 बजे किशोर विमर्श सत्र-चार के अंतर्गत दूर गगन की छांव में (कैमरे के पीछे से) कार्यक्रम सम्पन्न होगा। इसमें श्री विनोद तिवारी मुम्बई, श्री मनमोहन चड्डा पुणे तथा श्री गोविंद गुंजन खण्डवा व्याख्यान देगें।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें