शुक्रवार, 3 अगस्त 2007

लक्ष्य पूर्ति 31 अगस्त तक करे - कलेक्टर के बैकर्स को निर्देश

लक्ष्य पूर्ति 31 अगस्त तक करे - कलेक्टर के बैकर्स को निर्देश

मुरैना 1 अगस्त 2007

       कलेक्टर श्रीमती कैरेलिन खोंग्वार देशमुख ने मुरैना जिले के समस्त बैंकों के शाखा प्रबंधकों को अन्त्योदय स्वरोजगार योजना के लक्ष्यों की पूर्ति 31 अगस्त तक अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए है ।

       कलेक्टर ने बैंक शाखा प्रबंधकों को प्रेषित पत्र में कहा है कि अंत्यावसायी कार्यालय द्वारा संचालित स्वरोजगार योजना के लिए निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप ऋण प्रकरण तैयार कर शाखा में भेज दिये गये हैं । ज्ञात हो कि इस योजना का क्रियान्वयन समाज के अत्यंत कमजोर वर्गों के आर्थिक उत्थान हेतु किया जा रहा है और शासन द्वारा इसकी मानीटरिंग भी प्राथमिकता से की जा रही है । राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में लिए गये निर्णय अनुसार इस योजना के लिए पूर्व में निर्धारित 35 हजार रूपये की अधिकतम ऋण सीमा को समाप्त कर दिया गया है । अब इकाई लागत अनुसार वित्त पोषण करने के निर्देश हैं । शाखा प्रबंधकों से शासन की मंशा के अनुरूप वर्ष 2007-08 के लिए आवंटित लक्ष्यों की पूर्ति 31 अगस्त का अनिवार्य रूप से करने की अपेक्षा की गई है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :