सोमवार, 30 जुलाई 2007

मतदाता परिचय पत्र के लिए आज सेंतीस स्थानों पर फोटोग्राफी

मतदाता परिचय पत्र के लिए आज सेंतीस स्थानों पर फोटोग्राफी

मुरैना 30 जुलाई 2007

       राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुरैना जिले में मतदाताओं के फोटो परिचय पत्र तैयार कराने के लिए फोटोग्राफी का कार्य शुरू किया गया है । इसी कडी में 31 जुलाई को सेंतीस मतदान केन्द्रों पर फोटोग्राफी का कार्य किया जायेगा । कलेक्टर श्रीमती कैरेलिंन खोग्वार देशमुख ने मतदाताओं से अपील की है कि वे फोटोग्राफी के समय अपने अपने मतदान केन्द्र पर पहुंचकर फोटो खिंचवायें अथवा पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ बी.एल.ओ. को उपलब्ध करा दें ।

       उप जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार 31 जुलाई को जिन क्षेत्रों में फोटोग्राफी की जायेगी उनका विवरण निम्नानुसार है :-

मुरैना के मतदान केन्द्र क्र. 62 लक्ष्मी बार्ड क्र. हा.से. स्कूल उत्तरी भाग वार्ड 13, 63 लक्ष्मीवाईस्कूल दक्षिण भाग, 64 लक्ष्मी वाई क.हा.से. स्कूल दक्षिणी भाग ,  केन्द्र 65 लक्ष्मी बाई कन्या हा. से. स्कूल वार्ड 14, केन्द्र 66 लक्ष्मी बाई शा.हा.से. दक्षिण भाग, केन्द्र 104 कार्या. सहा. संचालक पशु चिकित्सालय सेवायें दक्षिण भाग वार्ड नं. 32, 105 सहा. संचालक पशु चिकित्सा सेवायें दक्षिणी भाग एवं केन्द्र 106 सहायक संचालक पशु चिकित्सालय में मतदाताओं की फोटोग्राफी की जायेगी । 

जौरा के मतदान केन्द्र 75 न.पा. भवन पचवीधा, केन्द्र 76 न.पा. भवन न.पा.के पीछे डांक बंगला, केन्द्र 78 प्रा. शाला भवन नं. 2 पचवीघा, 79 क.उ. मा.वि. वालागंज लक्ष्मी मंन्दिर आयल मण्डी अमर मज्जिद शर्मा गली प्रजापति गली , केन्द्र 80 प्रा. क.उ.मा. वि. पूर्वी भाग जौरा पंचमुखी डाक बंगला रोड शहर बाजार मा. शाला भवन क्र. 2 पूर्वी भाग वार्ड नं. 8 नरसरी रोड अस्पताल रोड लहर बाजार, केन्द्र 80 प्रा. शाला भवन सुमावली गणेशपुरा, केन्द्र 81 मा. शाला भवन निटहरा, केन्द्र 82 मा. शाला भवन निठहरा (गढ़ी खेरा)।

       कैलारस मतदान केन्द्र 121 पचेखरा प्रा. शाला भवन पचोखरा, केन्द्र 22 पचेखरा मा. शाला भवन , 117 हटीपुरा प्रा. शाला भवन हटीपुरा, केन्द्र 118 हटीपुरा प्रा. शाला भवन हटीपुरा केन्द्र 152 प्रा. शाला भवन कोढा, केन्द्र 153प्रा. शाला भवन कोढा डिरी ।

       सबलगढ़ के मतदान केन्द्र 1 प्रा. शा. भवन बरोछा, केन्द्र 3 प्रा. शा. भवन भारकापुरा, केन्द्र 4 मा.शा. भवन बोहने का पुरा, केन्द्र 5 प्रा. शा. भजन मवरा दाट्पुरा ।

       अम्बाह के मतदान केन्द्र क्र. 3 मा. शा. भवन माताबसई , केन्द्र 2 प्रा.शा. मोसुअनपुरा, केन्द्र 1बीघकापुरा, केन्द्र 15 मा. शा. भवन नयापुरा  पूर्वी भाग , केन्द्र 16 प्रा. शा.भवन पाराशर की गढ़ी ।

पोरसा के मतदान केन्द्र क्र. 30 प्राशा. भवन बरवाई, केन्द्र 31 ग्रामीण सचिवालय बरवाई, केन्द्र 52 मा. शा. भवन बरवाई, केन्द्र 33 मा. शा. भवन बरवाई , केन्द्र 54 प्रा. शा. भवन रतनबसई एवं केन्द्र 55 प्रा. शा. भवन रतनबसई में फोटोग्राफी की जायेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :