शुक्रवार, 3 अगस्त 2007

सर्व शिक्षा अभियान के तहत 1100 निर्माण कार्य पूर्ण

सर्व शिक्षा अभियान के तहत 1100 निर्माण कार्य पूर्ण

मुरैना 02 अगस्त 2007

       सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत मुरैना जिले में 459 शाला भवन तथा 647 अतिरिक्त कक्षों में कुल 1106 निर्माण कार्य पूर्ण कराये जा चुके है ।

       जिला परियोजना समन्वयक श्री ए.के. त्रिपाठी के अनुसार वर्ष 2005-06 में 431 शाला भवन और 517 अतिरिक्त कक्ष कुल 948 निर्माण कार्य स्वीकृत  किये गये । इनमें से 394 शाला भवन और 504 अतिरिक्त कक्ष कुल 898 कार्य पूर्ण कराये जा चुके है । इसी प्रकार 2006-07 में स्वीकृत 117 शाला भवन और 265 अतिरिक्त कक्षों में से 65 शाला भवन और 143 अतिरिक्त कक्ष के निर्माण कार्य पूर्ण कराये जा चुके हैं । इस वर्ष 2007-08 की कार्य योजना में 99 शाला भवन और 350 अतिरिक्त कक्षों के निर्माण कार्य पूर्ण कराने का लक्ष्य रखा गया है । इन निर्माण कार्यों के लिए स्थल चयन किया जा चुका है ।

       एन.पी.ई. जी. ई.एल. के अन्तर्गत वर्ष 2005-06 में स्वीकृत 56 मॉडल क्लस्टर में से 46 और वर्ष 2006-07 में स्वीकृत 42 मॉडल क्लस्टर में से 20 पूर्ण कराये जा चुके है । इस वर्ष 40 मॉडल क्लस्टर बनाने का लक्ष्य है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :