शुक्रवार, 3 अगस्त 2007

आज होगी 41 स्थानों पर फोटोग्राफी

आज होगी 41 स्थानों पर फोटोग्राफी

मुरैना 1 अगस्त 2007

       निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुरैना जिले में मतदाताओं के फोटोयुक्त परिचय पत्र के लिए फोटोग्राफी का कार्य जारी है । इसी क्रम में 2 अगस्त को जिले के 41 मतदान केन्द्रों पर फोटोग्राफी की जायेगी । कलेक्टर श्रीमती कैरेलिन खोंग्वार देशमुख ने मतदाताओं से अपील की है कि वे संबंधित मतदान केन्द्र पर जाकर अपना फोटो खिचवायें अथवा पासपोर्ट साइज के दो फोटो बी.एल.ओ. को उपलब्ध करायें, ताकि उनके फोटो युक्त मतदाता परिचय पत्र तैयार किये जा सकें ।

       उप जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार 2 अगस्त को सबलगढ़ के मतदान केन्द्र क्रमांक 19 कन्या शाला भवन जाबरोल, 20 माध्यमिक शाला भवन जावरोल,21 पंचायत भवन विजय बहादुर का पुरा अटार और 22 प्राथमिक शाला भवन नावड़ी तथा कैलारस के मतदान केन्द्र क्रमांक 71 प्राथमिक शाला भवन चौकी, 168 प्राथमिक विद्यालय बदरेंटा, 160 प्राथमिक शाला उचांड़, 169 प्राथमिक शाला सहदपुर, 174 माध्यमिक शाला मामचौन और 175पंचायत भवन मामचौन में मतदाताओं की फोटो ग्राफी की जायेगी ।

       जौरा के मतदान केन्द्र क्रमांक 4/86 अग्रवाल धर्मशाला जौरा, 4/88 बालक उ.मा.वि. जौरा, 4/89 प्राथमिक शाला बसंत नगर जौरा और 4/ 71 प्राथमिक शाला सांकरा तथा 5/91 प्राथमिक शाला बगिया पुरा टिकटोली गुर्जर, 5/94 प्राथमिकशाला मटकोरा खास और 5/98 प्राथमिक शाला लोहा बसई में मतदाताओं के फोटो खींचे जायेंगे । मुरैना के मतदान केन्द्र क्रमांक 96 और 97 माध्यमिक शाला चम्बल कॉलोनी, 98 कार्यालय कार्यपालन यंत्री नलकूप, 99 कार्यालय सहायक भू- जल अधिकारी, 100और 101 कार्यालय कार्यपालन यंत्री जल संसाधन तथा 102 और 103 बीहड कृष्य करण कार्यालय में फोटो ग्राफी का कार्य किया जायेगा ।

       अम्बाह के मतदान केन्द्र क्रमांक 7/ 26 प्राथमिक शाला कचनोधा, 25 प्राथमिक शाला श्यामपुर खुर्द, 10 प्राथमिक शाला ऐसाह, 8 और 9 माध्यमिक शाला कुथियाना, 6 प्राथमिक शालाबीलपुर और 7 पंचायत भवन बीलपुर तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 8/ 11 और 8/12 डी.ए.बी. उ.मा.वि.अम्बाह में फोटोग्राफी की जायेगी । पोरसा के मतदान केन्द्र क्रमांक 57 प्राथमिक शाला रूअर , 58 माध्यमिक शाला रूअर, 56 प्राथमिक शाला रामगढ़, 82 और 83 माध्यमिक शाला अमल्हेडा और 84 ग्रामीण सचिवालय अमल्हेडा में 2 अगस्त को मतदाताओं की फोटोग्राफी की जायेगी । 

 

कोई टिप्पणी नहीं :