रविवार, 22 जुलाई 2007

यूनिक हेडक्वाटर कोटा के तहत ट्रेडमेन की भर्ती 23 जुलाई

यूनिक हेडक्वाटर कोटा के तहत ट्रेडमेन की भर्ती 23 जुलाई

मुरैना 20 जुलाई 2007

       जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ए.ओ.सी. सेन्टर सिकन्दरावाद के द्वारा बताया गया है कि यूनिट हैडक्वाटर कोटा के तहत ट्रेडमेन की भर्ती 23 जुलाई 07 से 29 जुलाई 07 तक होगी । योग्य आवेदक पूर्ण मूल दस्तावेजों के साथ भर्ती ए.ओ.सी. सेन्टर सिकन्दरावाद में पहुंच कर अवसर का लाभ उठायें ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :