जल मित्रों ने प्राप्त किया प्रशिक्षण
मुरैना 23 जुलाई 2007
मुरैना जिले में मिली वाटर शेड परियोजना कुरैठा और सरसैनी में शासन के दिशा- निर्देशों के तहत बनाये गये जलमित्रों एवं सचिवों का एक दिवसीय प्रशिक्षण जिला पंचायत परिसर में आयोजित किया गया ।
कलेक्टर श्रीमती केंरेलिन खोंग्वार देशमुख और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सभाजीत यादव के निर्देशानुसार उक्त प्रशिक्षण में 40 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण से लाभ प्राप्त किया ।
परियोजना अधिकारी वाटरशेड श्री आर.पी. झा ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण में शासन द्वारा नियुक्त समन्वयकों द्वारा जल मित्रों को जल संरक्षण भूमि संरक्षण, तथा स्व सहायता समूहों की कार्य योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई । सहायक परियोजना अधिकारी श्री डी.एस. परिहार द्वारा पौधे रोपण तथा पौध संरक्षण के संबंध में अवगत कराया गया तथा पीओ श्री झा ने जन संरचनाओं की तकनीकी जानकारी दी ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें