शुक्रवार, 27 जुलाई 2007

गुरूपूर्णिमा के अवसर पर दाऊजी मेला एवं करह धाम में प्रशासन द्वारा व्यवस्था करने के निर्देश

गुरूपूर्णिमा के अवसर पर दाऊजी मेला एवं करह धाम में प्रशासन द्वारा व्यवस्था करने के निर्देश

मुरैना 27 जुलाई 2007

       पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी गुरूपूर्णिमा के अवसर पर दाऊजी मेला, मुरैना गांव एवं करहधाम मेला करह आश्रम ग्राम धनेला में श्रृध्दालुओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा 28 जुलाई से 30 जुलाई 07 तक करह आश्रम में तहसीलदर श्री बी.पी. श्रीवास्तव , नायब तहसीलदार मुरैना श्री महेन्द्र कुमार एवं नायब तहसीलदार श्री लक्ष्मीकुमार मिश्रा करह आश्रम धनेला और मुरैना गांव में नायब तहसीलदार श्रीमती पुष्पा पुषाम की डयूटी लगाई गई है ।

       अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय अग्रवाल ने बताया कि आज से  30 जुलाई  तक पेयजल व्यवस्था हेतु पानी के टेंकर और अधीनस्थ कर्मचारियों को नियुक्त करने के लिए कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को निर्देशित किया गया है । उक्त अवधि तक संबंधित क्षेत्र के कोटवार, पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक को किसी भी तरह का (विषम परिस्थतियों को छोड़कर) अवकाश स्वीकृत न करने के निर्देश हैं । निर्देशों में संबंधित एस.डी.ओ.पी पुलिस को भी कहा गया है कि पुलिस बल ,महिला पुलिस और संबंधित थाना प्रभारियों को उक्त अवसर पर उपस्थित रहने के निर्देश जारी करें । 

 

कोई टिप्पणी नहीं :