मुरैना नगर के रविदास मोहल्ले में विधि साक्षरता शिविर आज
मुरैना 27 जुलाई 2007
जिला न्यायाधीश श्री गुलाब शर्मा के निर्देश पर आम नागरिक विशेषत: अनुसूचित जाति एवं जन जाति को विधिक रूप से जागरूक करने के लिए वार्ड क्रमांक 35 रविदास नगर में शनिवार 28 जुलाई को विधि साक्षरता शिविर आयोजित किया जा रहा है ।
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री एस.के. शुक्ला ने बताया कि शिविर में उपस्थित लोगों को शासन की कल्याणकारी योजना तथा मूलभूत कानूनों के विषय में विस्तार से जानकारी दी जायेगी । शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी, न्यायिक दण्डाधिकारी एवं सचिव जिला प्राधिकरण मुरैना श्री ए.के. गोयल तथा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री हरीसिंह सिकरवार उपस्थित रहेंगे । नागरिक शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें