छात्रावास के बच्चों के साथ मिलकर प्रभारी मंत्री श्री जैन ने किया पौधरोपण
मुरैना 21 जुलाई 2007
जिले के प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन ने मुरैना अम्बाह मार्ग पर स्थिति अनुसूचित जाति प्री- मैट्रिक छात्रावास के रहवासी बच्चों के साथ पौध रोपण में हिस्सा लिया । सुमावली विधायक श्री गजराज सिंह सिकरवार तथा दिमनी विधाय श्रीमती संध्या राय ने भी इस अवसर पर पोध रोपण किया । प्रभारी मंत्री ने इस मौके पर कहा कि केवल पौध रोपण ही पर्याप्त नहीं हैं अपितु आवश्यकता इस बात की है कि लगाये गये पौधे पेड़ बन सके । अत: छात्रावास के रहवासी बच्चे और कर्मचारी आज लगाये गये पौधों की सुरक्षा व उन्हें पानी देने का दायित्व अपने ऊपर लें । छात्रावास परिसर में य िविद्यावन वृक्षारोपण कार्यक्रम वन विभाग के तत्वावधान में आयोजित किया गया । वन मण्डलाधिकारी श्री एस.पी. शर्मा, एस.डी. एम. श्री विजय अग्रवाल, सिटी मजिस्ट्रेट श्री अमरेश श्रीवास्तव व सी.एस. पी. श्री जयवीर सिंह भदौरिया तथा जिला संयोजक श्री पाण्डेय समेत अन्य अधिकारियों व स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने भी वृक्षारोपण किया ।
बंद कमरे में बच्चों से पूछी भोजन की गुणवत्ता
अनुसूचित जाति प्री- मैट्रिक छात्रावास में आयोजित विद्यावन वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन ने छात्रावास का जायजा भी लिया । उन्होंने छात्रावास में रहने वाले छोटे- छोटे बच्चो से एकान्त में चर्चा कर उन्हें प्रतिदिन दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता के बारे में विस्तार से बात की । बच्चों ने बताया कि उन्हें एक पाली में दाल चावल रोटी और दूसरी पाली में सब्जी रोटी प्रदान की जाती है । सुबह नाश्ते में पोहे भी दिये जाते हैं । प्रभारी मंत्री ने छात्रावास अध्सीक्षक को निर्देश दिये कि नाश्ते का मीनू बदलें और किसी दिन चने दिये जाये तो किसी दिन ब्रेड । श्री जैन ने बच्चों के सभी स्थानों का बारीकी से मुआयना किया । वे रसोईघर में भी गये जहाँ बच्चों के लिए आने वाले आटे दाल बगैरह को देखा । उन्होंने कर्मचारियों को ताकीद दी कि बच्चों के भोजन की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें