रविवार, 22 जुलाई 2007

मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से राशि स्वीकृत

मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से राशि स्वीकृत

मुरैना 20जुलाई 2007

       मुख्यमंत्री के स्वेच्छानुदान मद से वित्तीय वर्ष 2007-08 में मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन  विभाग परिपत्र के पालन में कलेक्टर श्रीमती कैरेलिन खोंग्वार देशमुख द्वारा श्री सियाराम पुत्र श्री गुलजारी लाल कुशवाह परगना व जिला मुरैना को केंसार रोग उपचार हेतु 10 हजार रूपये एवं श्री बंन्टी सिंह पुत्र श्री भीकाराम दर्जी ग्राम पचोखरा जनपद पंचायत मुरैना को रीढ़ की हड्डी के उपचार हेतु पांच हजार रूपये स्वीकृत किये हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :