सोमवार, 23 जुलाई 2007

जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक 25 जुलाई को

जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक 25 जुलाई को

मुरैना 23 जुलाई 2007

       समग्र स्वच्छता कार्यक्रम एवं स्वजलधारा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला एवं जल स्वच्छता समिति की बैठक 25 जुलाई को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में प्रात: 11 बजे आयोजित की गई है । बैठक में बाटसल सैल, महिला स्वच्छता परिसर, निर्मल ग्राम पंचायत के पुरूस्कार आदि के संबंध में तथा स्कूल शौचालय निर्माण की प्रगति , स्वजलधारा के प्रकरणों  आदि पर चर्चा  की जायेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :