विभिन्न अपराधियों की गिरफतारी पर 10-10 हजार रूपये का इनाम घोषित
ग्वालियर 26 जुलाई 2007
पुलिस उप महानिरीक्षक चंबल रेंज श्री डी.सी. सागर द्वारा विभिन्न अपराधियों की गिरफतारी पर इनाम घोषित किये गये हैं । गंभीर अपराधी पुल्ली उर्फ अरविन्द पुत्र सुन्दर सिंह तोमर एवं सन्जू सिंह पुत्र सुन्दर सिंह नि. कांचमिल ग्वालियर, मूल निवासी दोहरी (दोहरा) थाना अम्बाह जिला मुरैना तथा जीते उर्फ जीतेन्द्र पुत्र सोवरन सिंह परमार निवासी विलोनी थाना कंचनपुर जिला धौलपुर, राजस्थान पर 10-10 रूपये के इनाम की घोषणा की है ।
अपराधी दिनेश पर दो हजार का इनाम
पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री व्ही.के. सूर्यवंशी द्वारा गंभीर अपराधी दिनेश पुत्र माताप्रसाद तोमर निवासी गदाई पुरा थाना ग्वालियर पर इनाम घोषित किया है । इस अपराधी को बन्दी बनाने या बन्दी करवाने या उसके द्वारा बन्दी करण का विरोध किये जाने पर आवश्यक विधि संगत बल का प्रयोग कर जो इसे बन्दी करवायेगा या बन्दी करवाने के लिए सही सूचना देगा, उसे 2000 रूपये इनाम के रूप में दिये जायेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें