सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत निर्माण कार्य स्वीकृत
मुरैना 26 जुलाई 2007
सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत सांसद श्री अशोक अर्गल की अनुशंसा पर विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों को कलेक्टर मुरैना द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है । इनमें बाउण्ड्रीबाल निर्माण कार्य शासकीय प्राथमिक शाला भवन भदौरिया पुरा ग्राम पंचायत बरबाई पोरसा में 59 हजार रूपये की शासकीय इंटर कॉलेज रजौदा में दो अतिरिक्त कक्ष के सामने बरामदा के निर्माण कार्य को 37 हजार रूपये की, विकास खण्ड मुरैना की ग्राम पंचायत जनकपुर में मिट्टी रोड़ निर्माण कार्य पाठक के पुरा से तोंगर के पुरा तक 2 लाख रूपये की तथा विकास खण्ड पोरसा में ग्राम अमिल्हेड़ा में 500 मीटर मिट्टी एवं बजरी रोड़ निर्माण को 85 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें