सोमवार, 23 जुलाई 2007

सांसद निधि से चार हैण्डपम्प मंजूर

सांसद निधि से चार हैण्डपम्प मंजूर

मुरैना 23 जुलाई 2007

       सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत सांसद श्री अशोक अर्गल की अनुशंसा पर चार हैण्ड पम्पों के खनन को प्रशासकीय स्वीकृति कलेक्टर मुरैना द्वारा प्रदान की गई है ।

       जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी ने बताया कि जौरा विकास खण्ड के ग्राम नहरावली में, तथा मुरैना विकास खण्ड के ग्राम चुरहेला में सुल्तान सिंह के पुरा, ग्राम नायकपुरा में रामनाथ सिंह का पुरा, तथा ग्राम मैथाना में लीलाधर का पुरा में हैण्ड पम्प खनन की स्वीकृति दी गई है । इनकी स्वीकृति प्रति हैण्ड पम्प 52 हजार रूपये है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :