रविवार, 22 जुलाई 2007

राजस्व निरीक्षकों की बैठकें आयोजित

राजस्व निरीक्षकों की बैठकें आयोजित

 

मुरैना 20 जुलाई 2007

       राजस्व वृत वाइज पटवारियों एवं राजस्व निरीक्षकों की तथा संबंधित राजस्व अधिकारियों की बैठक एस.डी.ओ.कक्ष में प्रात: 10 बजे से निम्नानुसार दिनांकों को आयोजित की गई है।

       अनुविभागीय अधिकारी मुरैना द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 जुलाई 07 को राजस्व वृत -1 मुरैना, 2 जींगनी में , 24 जुलाई 07 को राजस्व वृत - 3 नूराबाद, 4 रिठौराकला में एवं 25 जुलाई 07 को राजस्व वृत - 5 बडोखर, 6 मुगावली में संबंधित पटवारियों, राजस्व निरीक्षक एवं राजस्व अधिकारी निर्धारित प्रपत्र में पूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित होंवे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :