गुरुवार, 26 जुलाई 2007

अक्षय ऊर्जा के संबंध में बैठक सम्पन्न

अक्षय ऊर्जा के संबंध में बैठक सम्पन्न

मुरैना 26 जुलाई 2007

       अक्षय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिहाज से अक्षय ऊर्जा समिति की बैठक का आयोजन डीआरडीए सभागार में किया गया । बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रघुराज सिंह कंषाना, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सभाजीत यादव, जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी श्री थोराट तथा सलाहकार समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

       बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सभाजीत यादव ने उपस्थित अधिकारियों व समिति सदस्यों से कहा कि वैकल्पिक ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के प्रयास अपने कार्यस्थल से ही शुरू किये जायें । बैठक में बताया गया कि आगामी 20 अगस्त को राजीव गांधी अक्षय ऊर्जा दिवस मनाया जायेगा । इसके अंतर्गत स्कूल व कॉलेज स्तर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जावेगा ।

       इनमें निबंध , चित्रकला , रैली, दौड़, मानव श्रंखला, वाद-विवाद, भाषण  आदि प्रतियोगितायें शामिल हैं । प्रतियोगिताओं में इनाम के तौर पर आकर्षक सौलर उपकरण व अन्य सामग्री प्रदान की जायेगी । प्रतियोगिताओं का उद्देश्य सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :