बुधवार, 17 अक्टूबर 2007

रियायती दर पर बिजली कनेक्शन देने की अभिनव योजना

रियायती दर पर बिजली कनेक्शन देने की अभिनव योजना

 

मुरैना 17 अक्टूबर 2007 // मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा विद्युत चोरी रोकने के उद्देश्य से रियायती दर पर कनेक्शन देने की अभिनव योजना शुरू की गई है । इस योजना में वी.पी.एल. कार्ड धारी उपभोक्ता को मात्र 11 रूपये और अनुसूचित जाति एवं जन जाति वर्ग के उपभोक्ताओं को 61 रूपये में विद्युत कनेक्शन प्रदाय किया जायेगा । इन उपभोक्ताओं को प्रति माह 25 यूनिट विद्युत खपत का अनुदान भी दिया जायेगा ।

       कार्यपालन यंत्री श्री आर.के.एस.राठौर के अनुसार सामान्य वर्ग के उपभोक्ताओं को 206 रूपये में विद्युत कनेक्शन दिया जायेगा और प्रति माह कम से कम 38 यूनिट विद्युत खपत की विलिंग की जायेगी । श्री राठौर ने बताया कि कम्पनी द्वारा बिजली काफी मंहगें दामों पर खरीद कर उपभोक्ताओं को प्रदाय कराने के प्रयास जारी हैं । कम्पनी ने विद्युत बचत के लिए घर - घर जाकर जन जागरण चेतना अभियान चलाने का भी निर्णय लिया है । इसके तहत विद्युत अधिकारी उपभोक्ताओं के दरवाजों पर जाकर बिजली का विधिवत कनेक्शन ले कर उपयोग करने और उसकी वरवादी अथवा दुरूपयोग और चोरी रोकने की समझाईश देंगे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :