नई वितरण व्यवस्था का प्रशिक्षण आज
मुरैना 15 अक्टूबर 2007 //कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार मुरैना जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत शासकीय उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न, शक्कर, कैरोसिन आदि का वितरण 22, 23 और 24 अक्टूबर को एक समय में ही किया जायेगा । नियत समय पर सामग्री का वितरण अपने समक्ष कराने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं, जो वितरण पश्चात पालन प्रतिवेदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं खाद्य कार्यालय को प्रस्तुत करेंगे । व्यवस्था को सुचारू रूप से संपादित करने हेतु 16 अक्टूबर को पूर्वान्ह11 बजे जिला पंचायत सभागार शिक्षा नगर मुरैना में नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित कियागया है । समस्त नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षण में अनिवार्य रूपसे उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें